यूपी के सोनभद्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां अपनी शादी की खुशी में दूल्हा फायरिंग कर रहा था और इसी दौरान अचानक पिस्तौल का ट्रिगर दबने से गोली चल गई और फौजी दोस्त बाबूलाल के सीधे माथे में जा लगी बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। 21 जून को राबर्टसगंज के ब्रह्मनगर के आशीर्वाद वाटिका में मनीष की शादी हो रही थी बाबूलाल शाम को घर से बारात के लिए निकला और अपने साथ पिस्टल भी ले गया। गाजे-बाजे के साथ द्वाराचार शुरू हुआ। दूल्हा और दोस्त दोनों बग्गी पर चढ़कर फायरिंग कर रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ने दूल्हे मनीष को गिरफ्तार कर लिया है जिससे दूल्हा अभी सदमे में है।
शादी समारोह के दौरान हुई फायरिंग में फौजी दोस्त को गोली लगने से हुई मौत
