पीटी ऊषा ने लखनऊ में प्रेस वार्ता करते हुए, इंडिया के बेहतर प्रदर्शन की सराहना की sath hi यह भी कहा कि हम अपने प्रदर्शन के बल पर ही अधिकतम मेडल जीते हैं। उन्होनें अपने बारे me बात करते हुए कहा "कभी पीटी ऊषा को लेकर बायोपिक बनेगी, तो उसमें लीड रोल करना चाहूंगी"। क्योंकि कॉलेज और स्कूल के दिनों में 400 मीटर चैम्पियन रही हूं और स्पोर्ट्स में मुझे बहुत रूचि है।
स्पोर्ट्स में मुझे बहुत रूचि है - पीटी ऊषा।
