मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि राज्यपाल की ओर से पहले कहा गया था कि वो फौरन हस्ताक्षर करेंगी। भाजपा के लोगों के इशारों पर राजभवन में खेल हो रहा है। अपने बयान के दाैरान मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि विधानसभा की सारी कार्रवाई एक स्पीकर के जरिए राजभवन में ट्रांसमीट की जाती है। जहां उन्होंने हस्ताक्षर करने से पहले राज्य सरकार से 10 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है।
अपना स्टैंड बदल रहीं राज्यपाल : भूपेश बघेल
