कल वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने बयान जारी है कि 24जून से अग्निपथ योजना मे भर्ती की शुरूवात होने जा रही है,जिसमे पहली भर्ती के लिए ऐज लिमिट बढ़ा के साढ़े सतरह से तेइस साल कर दी गई है l उन्हें विश्वास है कि बड़ी संख्या में युवा इसमें हिस्सा लेंगे l
24जून को अग्निपथ परीक्षा मे जवानों की हिस्सेदारी ये साफ कर देगी कि सरकार इस परीक्षा मे पास होती है या फेल l इसके साथ ही ये भी पता चल जाएगा कि जो उपद्रव पूरे देश इतने से दिनों से चल रहा है वो बनावटी है या हकीकत l