10 मई को Google I/O 2023 डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा हैं। पहली बार इस इवेंट का आयोजन फिजिकल तौर पर होगा। इस इवेंट में Pixel 7a की लॉन्चिंग होगी। जानकारी के अनुसार Pixel 7a Pixel 6a का अपग्रेडेड वर्जन होगा। जिसका डिजाइन Pixel 6a जैसा ही होगा। Pixel 7a में Tensor G2 चिपसेट, LPDDR5 रैम, UFS 3.1 स्टोरेज, 6.1 इंच फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट 90Hz जैसे फिचर्स मिलेंगे।
Google डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2023।
