नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को दो सौगातें दी हैं। पहली सौगात है गंगा विलास क्रूज और दूसरी 5 स्टार टेंट सिटी। पीएम मोदी ने हर-हर महादेव के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा, "आज लोहिड़ी है, ऐसे समय में हम नदी से जुड़े उत्सव के साक्षी बन रहे हैं"। इससे पहले सीएम योगी ने कहा, "दुनिया की सबसे पुरानी नगरी, भारत की अध्यात्म की राजधानी काशी ने पिछले 800 सालों से अपनी धरोहर को सुरक्षित रखा"।
गंगा सिर्फ जलधारा नहीं, भारत की तपस्या की साक्षी : नरेंद्र मोदी
