शाही परिवार का सदस्य बन कर लीला पैलेस होटल को ठगने वाले महमेद शरीफ को दिल्ली पुलिस ने 19 जनवरी को कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार 1 अगस्त से चार महीने तक महमेद शरीफ ने खुद को शाही खानदान का एक सीनियर पदाधिकारी बता कर लीला पैलेस होटल के कमरा नंबर 427 में रुका रहा। लेकिन जब 23.46 लाख रुपए का बिल देने की बारी आई, उस दौरान महमेद शरीफ मौका देख कर फरार हो गया।
शाही परिवार का सदस्य बन कर ठगा फाइव स्टार होटल को।
