दोहा जा रही इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट को एक मेडिकल इमरजेंसी के चलते पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करवाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली से दोहा जा रही इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट 9E1736 के यात्रा के दौरान नाइजीरिया के एक नागरिक 60 वर्षीय अब्दुल्ला की तबीयत अचानक खराब हुई। जिसके बाद पायलट ने कराची एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इजाजत लेकर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। लेकिन लैंडिंग से पहले ही अब्दुल्ला की मौत हो चुकी थी।
इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट को करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग।
