पिछले एक सप्ताह से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग के केस में पूछताछ की जा रही हैं। पिछले 6 दिनों से राहुल गांधी से 50 से ज्यादा घंटे तक की पूछताछ हो चुकी है। इस पूछताछ में कई बार लगातार 10 से 11 घंटे तक पूछताछ होती है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान एक बार उनसे पूछा था कि वे कैसे 10-10 घंटे तक लगातार बिना किसी परेशानी के एक जगह पर कैसे बैठे रहते हैं, राहुल गांधी ने कहा कि वो प्रतिदिन विपश्यना (योग) करते हैं। इसलिए वो लंबे समय तक एक जगह पर बैठे रह सकते हैं।
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से पूछताछ कर रहे ईडी के अधिकारियों ने पूछा रोज लगातार 10-10 घंटे बैठने का राज
