चीन और ताइवान में चल रहे तनाव के बीच ताइवान डिफेंस मिनिस्ट्री के रिसर्च एंड डेवलपमेंट यूनिट के ऑफिसर ओ यांग ली-हिंग की शनिवार सुबह पिंगटुंग शहर के एक होटल के कमरे में डेड बॉडी मिली है। खबरों के मुताबिक ताइवान डिफेंस मिनिस्ट्री के नेशनल चुंग-शान इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डिप्टी हेड ओ यांग की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है, ओ यांग बिजनेस के सिलसिले में बाहर गए हुए थे।
ताइवानी मिसाइल डेवलपमेंट ऑफिसर की मौत।
