तमिलनाडु के अरक्कोणम स्थित मंडियाम्मन मंदिर में रविवार की रात त्योहार के दौरान क्रेन गिरी गई। इस हादसे में 4 लोग की मौत हो गई, वहीं 9 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल मंडियाम्मन मंदिर में मायिलेरु त्योहार चल रहा था। इस दौरान तीन लोग क्रेन से लटककर भगवान मूर्तियों को माला पहना रहा थे, तभी क्रेन का नियंत्रण बिगड़ा और वो सीधे श्रद्धालुओं पर गिर गई।
मंदिर में गिरी क्रेन, 4 लोगों की मौत और 9 घायल।
