प्रदेश में मिशन निरामया ने रफ्तार पकड़ ली है। ये बात ब्रजेश पाठक ने कही। उन्होंने बताया है कि मिशन निरामया में मास्टर ट्रेनर तैयार किए जा रहे हैं। ये मास्टर ट्रेनर अन्य स्कूलों के प्रिंसिपल को प्रशिक्षित करेंगे। अब तक 35 जिलों में 1600 से ज्यादा काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया जा चुका है। अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को नर्सिंग व पैरामेडिकल में कैरियर बनाने की सलाह दी जा रही है। तैयारी व दाखिले की प्रक्रिया भी समझाई जा रही है।
मिशन निरामया में 2 लाख छात्रों की हुई काउंसिलिंग : ब्रजेश पाठक
