क्रिस हिपकिंस न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। गवर्नर जेनरल सिंडी किरो ने बुधवार को न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में आयोजित एक सेरेमनी में उन्हें शपथ दिलाई। क्रिस हिपकिंस को लेबर कॉकस का समर्थन भी मिला, जिसके बाद अब वो प्रधानमंत्री होने के साथ लेबर पार्टी के लीडर भी बन गए हैं। 44 साल के क्रिस हिपकिंस प्रधानमंत्री बनने से पहले तक पुलिस एजुकेशन एंड पब्लिक सर्विस मंत्री थे।
क्रिस हिपकिंस बने न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री।
