इंटेलीजेंस रिसर्चर डेमियन साइमन के ट्विटर हैंडल पर आई सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार भारत और नेपाल की सीमायों से कुछ किलोमीटर दूर ही चीन की माबजा जांगबो नदी पर नया बांध बन रहा हैं। हर साल तिब्बत के पठार से जाने वाला 718 अरब क्यूबिक मीटर पानी में से 48 फीसदी पानी भारत में बहकर जाता है। इसी पानी को चीन भारत के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल करना चाहता है।