बुधवार, 22 जून को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पोप फ्रांसिस ने वेटिकन सिटी में मुलाकात की। पटनायक अपनी इटली की यात्रा के तीसरे दिन पोप से मिले जिसमें उनके निजी सचिव वी के पांडियन भी शामिल थे। पटनायक के कार्यालय द्वारा यह बयान दिया गया की ओडिशा के लोगों ने अपना प्यार दिखाते हुए मुख्यमंत्री द्वारा पोप को 'पटचित्र' पेंटिंग देते हुए उनका आशीर्वाद मांगा।
मुलाकात के बाद पटनायक ने ट्वीट करके बताया कि पोप से उनकी मुलाकात काफी अच्छी रही और उन्हें इस बात की बेहद खुशी है, साथ ही उन्होंने कहा की वह आशा करते हैं की पोप स्वस्थ रहें और एक लंबी और सेहतमंद जिंदगी जिएं।