भारत में जल्द ही 5G नेटवर्क शुरू होने वाले हैं। दो साल पहले ही भारतीय मार्केट में 5G कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन आ गए थे। लेकीन 5G कनेक्टिविटी के लिए 450MHz से अधिक की फ्रीक्वेंसी होना चहिए। ऐसे में फोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर मॉडल की स्पेसिफिकेशन वाले सेक्शन में, फोन के बॉक्स पर, ऑनलाइन टेक वेबसाइट्स gsmarena, cacombos में या फिर एपल की ऑफिशियल साइट www.Apple.com/iphone/cellular पर 5G कनेक्टिविटी की स्थिती चेक कर सकते हैं।
अपने फोन में 5G कनेक्टिविटी की स्थिती चेक करे।
