बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के सेल्फ केयर ब्रांड 82°E ने DSG Consumer Partners के नेतृत्व में सीड फंडिंग राउंड में 62 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है। इस फंडिंग राउंड में IDEO वेंचर्स और कई एंजल इंवेस्टर्स ने भी भागीदारी दिखाई है। 82°E के को-फाउंडर जिगर शाह ने बताया कि ताजा फंडिंग का उपयोग अपनी टीम की साइज के साथ रिसर्च और डेवलपमेंट को बढ़ाने और नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने के लिए किया जाएगा।
ब्रांड 82°E ने जुटाई 62 करोड़ रुपये की फंडिंग।
