नेपाल में रविवार को हुई विमान दुर्घटना में मलबे में दबे २० शव सोमवार को निकले गए है जबकि १ शव ख़राब मौसम और दुर्गम इलाके के कारण अभी नहीं निकाला जा सका है I इस विमान में ४ भारतीयों सहित कुल २२ लोग सवार थे I नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया की अभी शवों की पहचान नहीं हो पाई है I कनाडा निर्मित विमान में ४ भारतीय, २ जर्मन, १३ नेपाली नागरिको सहित कुल २२ लोग सवार थे I
नेपाल विमान हादसे में २१ लोंगो के शव मिले
