बुधवार को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश के सभी CMO और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच और उपचार के साथ ही कोविड संक्रमितों की भर्ती की व्यवस्था करें। डिप्टी सीएम के निर्देश के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेसिंग करवाई जाएगी। चीन में कोरोना के बढ़ते केस ने भारत के लिए भी चिंता बढ़ा दी है।
कोविड संक्रमितों की भर्ती की व्यवस्था करें : बृजेश पाठक
