कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जानेमाने राजनीतिज्ञ आनंद शर्मा का जे.पी. नड्डा से मुलाकात पर राजनीति गरमाई हुई है।हालांकि आनंद शर्मा ने इन अटकलों का खण्डन करते हुए कहा है कि हम एक ही प्रदेश से आते है और हमारा पारिवारिक संबंध है हम लोगो में वैचारिक मतभेद हो सकते है,इसका मतलब ये नही होना चाहिए की हम एक दूसरे का हाल भी नही जाने।G 23 नाम से बनी संगठन का वे सदस्य भी है,हालांकि ये सभी सदस्य कांग्रेस से उपेक्षा के चलते नाराज भी चल रहे।इसके चलते भी ये मुलाकात कुछ अलग ही इशारा कर रहा। देखा जाए, ये पारिवारिक रिश्ता कब राजनीतिक रिश्ते में बदलता है।