एक युवती जिसका नाम करिश्माई मेहरोत्रा है अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें उनके और ऊबर ड्राइवर के बीच का चैट था। और उन्होंने लिखा- मैं जीवन में इतनी ईमानदार होना चाहती हूं। दरअसल इस युवती ने उबर की कैब बुक की थी कैब बुक होने के बाद
मेहरोत्रा ने उबर ड्राइवर से पूछा- आप आ रहे हैं ना ? जवाब में उबर ड्राइवर ने लिखा है- आऊँगा 100 परसेंट, एक पराठा खा रहा हूं, आधा बचा... उसने आगे लिखा- सच्चाई मैंने बता दिया। उसके इस रिप्लाई की चर्चा हो रही है लोग उसकी ईमानदारी और सच्चाई की मिसाल दे रहे हैं और उसे टिप देने के लिए कह रहे हैं।