गृह मंत्री अमित शाह ने दिनभर चले प्रदर्शन पर शाम को बयान देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा, शाह ने कहा कि आज तो प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ भी नहीं थी फिर कांग्रेस ने प्रदर्शन क्यों किया। आज ही के दिन राम मंदिर का शिलान्यास हुआ था, और आज ही के दिन कांग्रेस नेताओं ने काले कपड़े पहनकर यह विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने इस तरह से तुष्टिकरण की अपनी नीति को आगे बढ़ाने की कोशिश की है।