बढ़ती महंगाई से आम आदमी को बहुत झटके लग रहे हैं। आम आदमी को अब घर बनाना भी मुश्किल हो रहा हैं, अभी आम आदमी सीमेंट और सरिये की महंगाई से उभर भी नही पाया था। कि उन्हे एक झटका लगा है अमेरिकन कोयले की कीमत बढ़ने के कारण ईट की कीमत बढ़ गयी हैं। भट्ठा मालिक ईंट पकाने के लिए अमेरिका कोयले का प्रयोग करता है।
सीमेंट और सरिये के बाद अब और महंगा होगा ईट।
