
फिर से आ रहे हैं बाबू मोशाय
बॉलीवुड में पुरानी हिट फिल्म की रीमेक बनाने की परंपरा चली आ रही है। इसी क्रम में सुपर हिट फिल्म आनंद की रीमेक बनाने की तैयारी चल रही है। आनंद फिल्म 1971 की सुपरहिट फिल्म थी जिसमें राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन ने काम किया था। इस फिल्म की जो रीमेक बन रही है उसका प्रोडक्शन समीर राज सिप्पी और विक्रम खाकर मिलकर करेंगे अभी इस फिल्म के लिए डायरेक्टर और कलाकार तय नहीं किए गए हैं।
Read Article →